#15 कामुकता एवं अश्लील सामग्री

By कामुकता एवं अश्लील सामग्री

स्कॉट एवं जेस

अभी तक मैं जितने भी लोगों को जानता हूँ, उनमें सबसे अधिक दुःखी लोग यौन पाप से पीड़ित और अपराधी हैं। जब मैंने सेवकाई में प्रवेश किया, तो मुझे नहीं पता था कि मुझे पापमय यौन सम्बन्धों के कारण होने वाली क्षति से पीड़ित और दुःखी लोगों के साथ बैठकर अनगिनत घंटे बिताने पड़ेंगे। मैं जितनी दर्दनाक कहानियाँ जानता हूँ, उतनी न तो मैं कभी सुना सकता हूँ और न ही आप कभी सुनना चाहेंगे। परन्तु मैं आपको और आपकी शुद्धता की खोज में सहायता करने के लिए केवल एक कहानी साझा करना चाहता हूँ।

 

यौन पाप की सबसे दु: खद कहानियों में से एक, जिसे मैं जानता हूँ, एक विवाहित व्यक्ति से जुड़ी है जो छह बच्चों का पिता था। बाहरी दृष्टिकोण से देखने पर वह एक आदर्श जीवन जी रहा था, उसका नाम स्कॉट था। वह एक अत्यंत सफल व्यापारी था, जिसकी एक सुन्दर सी पत्नी थी और छह अत्यंत बुद्धिमान बच्चे थे, जिन्हें वे घर पर ही पढ़ा रहे थे। वह और उसकी पत्नी जेस अपनी कलीसिया में सम्मानित सामान्य अगुवों में से एक थे और हमेशा मित्रों से घिरे रहते थे। फिर एक सुबह जेस का संसार ही उजड़ गया।

 

जब स्कॉट व्यावसायिक कार्य के कारण देश से बाहर था, तभी जेस को उसकी ओर से फोन पर एक सन्देश मिला। जब उसने उसे देखा, तो उसमें स्कॉट का एक वेश्या के साथ आपत्तिजनक वीडियो था। स्कॉट वह वीडियो अपने होटल के कमरे से कुछ ही दूरी पर ठहरे अपने व्यावसायिक साथी को भेजना चाहता था, परन्तु गलती से वह अपनी पत्नी को भेज बैठा। और उसी क्षण सब कुछ बदल गया।

 

अगले कई सप्ताह आतंक और त्रासदी से भरे रहे, क्योंकि जेस को यह समझ में आ गया था कि जिस व्यक्ति को वह अपना पति समझ रही थी, वह वास्तव में था ही नहीं। उसे यह पता चला कि उसके बच्चों का पिता सम्भवतः कोई दिन ऐसा बिताता हो, जब वह कई घण्टों तक अश्लील सामग्री न देखता हो। उसने यह भी उजागर किया कि उसके दो सहकर्मियों के साथ उसकी एक विकृत प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें वे शहर से बाहर जाकर वेश्याओं के साथ सबसे घृणित यौन कुकर्मों का वीडियो बनाने का प्रयास करते थे। तब उसे यह भी पता चला कि जब वह उसके साथ आपसी सम्बन्ध में थी उस समय उसने अनगिनत महिलाओं के साथ विश्वासघात किया था और उसका पहला अवैध यौन सम्बन्ध उस रात उसी की सहेली के साथ बना था जब उसकी सगाई हुई थी।

 

जेस पूरी रीति से टूट गई, निराश हो गई और घृणा से भर गई। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे सोचे या क्या करे। उसने सहायता पाने के लिए कुछ मित्रों से सम्पर्क किया और उस जीवन को समझने का प्रयास किया जिसे वह नहीं जानती थी। परन्तु स्थिति और भी अधिक बिगड़ गई। एक रात जेस और स्कॉट को इस विषय में बात करनी थी कि अपने बिखरे हुए विवाह के बचे हुए सम्बन्धों के साथ कैसे आगे बढ़ा जाए, परन्तु किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें, इसलिए वे दोनों चुपचाप बैठे रहे। बच्चे बिस्तर पर थे, और बाहर बारिश हो रही थी। तभी दरवाज़े की घंटी बजी, परन्तु न ही स्कॉट और न ही जेस यह सोच पा रहे थे कि वह कौन हो सकता है। जब दोनों ने घर के सामने वाला दरवाज़ा खोला, तो स्कॉट गाली देने लगा। वहाँ तामारा खड़ी थी।

 

जेस को बिल्कुल भी अनुमान नहीं था कि यह स्त्री कौन है, परन्तु स्कॉट जानता था कि वह कौन है, और जब उस महिला ने बोलना आरम्भ किया तो वह हक्का-बक्का रह गया। तामारा सामने के बरामदे में खड़ी थी और जेस को समझा रही थी कि उसकी भेंट स्कॉट से ऑनलाइन हुई थी, जहाँ विवाहित लोग विवाह के अतिरिक्त भी सम्बन्ध खोजते रहते हैं। उसने कहा कि वे कई महीनों से साथ में थे और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। उसने आगे कहा कि स्कॉट, जेस और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहना चाहता था, परन्तु वह यह कहने से बहुत डरता है, इसलिए वह स्वयं इस बात को कहने के लिए यहाँ आई है जो स्कॉट नहीं कह पा रहा था। उसके हाथों में कागजों का एक पुलिंदा था, जिसमें उन दोनों के अश्लील चित्र और सन्देशों की प्रतिलिपियाँ थी, जिनमें स्कॉट ने तामारा के लिए अपने प्रेम और अपनी पत्नी के प्रति घृणा को व्यक्त किया था।

 

यह सब कुछ एक-दो क्षणों में साझा करने के लिए बहुत अधिक था, परन्तु तामारा की बात अभी समाप्त नहीं हुई थी। जब उसने सारी बातें उगल दीं, तब उसने अनुरोध करना आरम्भ किया। उसने स्कॉट की ओर देखा और उससे अनुरोध किया कि वह अपना सामान उठाए और उसके साथ चल दे। उसने कहा कि वह जानती है कि स्कॉट जेस से प्रेम नहीं करता है, और अब जबकि सब कुछ सामने आ ही चुका है, तो अब वह स्वतंत्र है कि जो चाहे वही करे। उसी क्षण, जेस अचानक से स्थिति को जैसे थी वैसा ही स्वीकार करने के लिए विवश हो गई। वह दरवाज़े से हट गई और प्रवेश द्वार में रखी एक बेंच पर जाकर बैठ गई। उसका हाई स्कूल का प्रेमी और उसकी एक प्रेमिका, दोनों ही दरवाज़े के दोनों ओर खड़े थे, और तेज़ हवाओं के कारण उसके घर के अन्दर बारिश की बौछारें आ रही थीं। उसने अपने पति की ओर देखा और कहा, “अच्छा, स्कॉट, अब तुम क्या करना चाहते हो?”

 

स्कॉट को अब एक निर्णय लेना था और उसे यह निर्णय लेना ही होगा। यह निर्णय का वह क्षण होता है जिसका सामना हर वह व्यक्ति करता है जो यौन पाप से जूझ रहा होता है। यह निर्णय का वह क्षण है जिसका सामना आप अपने जीवन भर करते रहेंगे। आपके निर्णय के क्षण से अधिक, स्कॉट के निर्णय का बहुत अधिक महत्व और परिणाम होगा, परन्तु यह किसी भी प्रकार से कम गम्भीर नहीं होगा। ऐसा निर्णय लेना बुद्धि और धार्मिकता के बीच का चुनाव है या फिर दूसरी ओर मूर्खता और यौन पाप के बीच का है।

ऑडियो मार्गदर्शिका

ऑडियो ऑडियो
album-art

00:00

#15 कामुकता एवं अश्लील सामग्री

हमारे समाचार पत्र की सदस्यता लें और साप्ताहिक बाइबल और शिष्यत्व सुझाव प्राप्त करें।