हमारी टीम से मिलें।
हम मानतेहैं कि किसी को भी अपने विश्वास की यात्रा अकेले नहीं करनी चाहिए। द मेंटरिंग प्रोजेक्ट में, हम हर मसीही अनुयायी के साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं, ताकि वे बाइबल आधारित मार्गदर्शन और मार्गदर्शन के माध्यम से आत्मिक रूप से बढ़ सकें। हम जो कुछ भी करते हैं, वह इस केवल एक ही इच्छा से प्रेरित होता है कि विश्वासियों को उनके विश्वास, प्रेम और मसीह के साथ उनके संबंध में बढ़ते हुए देखें।
जॉन और लुडी नुगीयर
संस्थापक
जॉन और लुडी नुगीयर मसीह के पीछे चलने वाले समर्पित अनुयायी हैं, जो कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली को अपना घर मानते हैं। जॉन के व्यवसाय में सफल करियर के बाद, नुगीयर ने अपने जीवन को उच्च प्रभावशाली बनाने के लिए समर्पित कर दिया है, जिससे वे दूसरों की शाश्वत भलाई में निवेश कर रहे हैं।
उनकी इच्छा है कि वे अपनी कठिनाई से अर्जित की गई बुद्धिमत्ता आने वाली पीढ़ियों को सौंपें, और अन्य मसीहियों को मार्गदर्शन के कार्य को अपनाते हुए देखें। यही “द मेंटरिंग प्रोजेक्ट” के पीछे पाए जाने वाला दर्शन है।
मेंटरिंग प्रोजेक्ट क्या है? यह एक ऐसा संसाधन भंडार है, जो मार्गदर्शन पाने वालों के लिए और मार्गदर्शन देने वालों के लिए उपलब्ध है, और उन सभी मसीही भाई और बहिन के लिए है, जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। इन संसाधनों को पढ़ने, साझा करने और जीवन में लागू करने के लिए बनाया गया है। हमारी आशा है कि ये संसाधन उन सभी को प्रेरित और सुसज्जित करें, जो इन्हें पढ़ते हैं, ताकि वे संपूर्णता के साथ परमेश्वर-को आदर देने वाला जीवन जी सकें।
टेलर हार्टले
"9.marks.org सेवाकई" के संपादकीय निदेशक
टेलर 9Marks में संपादकीय निदेशक के रूप में सेवा करते हैं। उन्होंने साउदर्न सेमिनरी से एम.डिव्ह. की उपाधि प्राप्त की है और वर्तमान में लंदन सेमिनरी में ऐतिहासिक ईश-विज्ञान में टीएच. एम. कर रहे हैं। उनका विवाह रेचल के साथ हुआ है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम बोडे है। वह वाशिंगटन, डी.सी. में हिल पर रहते हैं और कैपिटल हिल बैपटिस्ट चर्च के सदस्य हैं।
बेंजामिन आहो
ग्राफिक डिज़ाइनर
बेन एक ग्राफिक डिज़ाइनर और सॉफ़्टवेयर डेवलपर हैं, जिनके पास कॉर्पोरेट, एजेंसी, और फ्रीलांस के रूप में काम करने का अनुभव है। उनके पास ग्राफिक डिज़ाइनर के रूप में 7 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वे पिछले एक वर्ष से अपने डेवलपर के कार्य के साथ इसका उपयोग कर रहे हैं।
मारियानो फ्रिगिनल
वीडियोग्राफर
मारियानो फ्रिजिनल एक विवाहिक समारोह संबंधी और पोर्ट्रेट फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता हैं, जो सेंट्रल कैलिफोर्निया में रहती हैं। वह प्रत्येक व्यक्ति की अनोखी कहानी में पाई जाने वाली प्राकृतिक सुंदरता को ढूँढ़ने का आनंद उठाती है।
Christian Lingua
दुनिया की सबसे बड़ी मसीही अनुवाद एजेंसी जो वीडियो, ऑडियो, और मीडिया परियोजनाओं के लिए अनुवाद और ओवरडब सेवाएँ विश्व भर में प्रदान करती है।
क्रिश्चियन लिंगुआ, जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी, विश्व की सबसे बड़ी विश्वास-आधारित अनुवाद सेवा है। यह मसीही साहित्य और मीडिया को भाषाई और सांस्कृतिक सीमाओं के पार जाते हुए सुलभ बनाने के लिए समर्पित है। एक सेवा प्रदाता के बजाय एक सेवकाई साथी के रूप में कार्य करने के मिशन के साथ, यह कंपनी ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने पर जोर देती है, ताकि उनके संदेशों को विश्वासपूर्वक दूसरों तक पहुँचाया जा सके। क्रिश्चियन लिंगुआ 1,300 से अधिक आत्मिक रूप से समर्पित भाषाविदों और दूसरों के लिए अपनी आवाज़ देने वाले तोड़ों पाए हुए विश्वासियों के वैश्विक नेटवर्क के साथ यह सुनिश्चित करते हुए काम करती है कि प्रत्येक परियोजना बाइबल के सत्य को स्पष्टता और सांस्कृतिक प्रासंगिकता के साथ दूसरों तक पहुँचा सके।
फाइव टैलेंट्स मार्केटिंग एजेंसी
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, जो ब्रांड की पहचान, वेब डिज़ाइन, एसईओ, और बहु-चैनल मार्केटिंग रणनीतियों में विशेषज्ञता रखती है।
फाइव टैलेंट्स मार्केटिंग एजेंसी, जो कि अमेरिका में स्थित एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, ने द मेंटरिंग प्रोजेक्ट के साथ मिलकर इस वेबसाइट को डिजाइन और विकसित किया। उनकी टीम ने ब्रांड की पहचान और उपयोगकर्ता के अनुभव को आकार देने से लेकर इस साइट की दृश्यता और सहभागिता को आसान बनाते हुए पूरी डिजिटल परिवर्तन प्रक्रिया की अगुवाई की है। फाइव टैलेंट्स की टीम ने द मेंटरिंग प्रोजेक्ट के मिशन को एक स्पष्ट, आधुनिक और सुलभ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में बदल दिया, जो संसार भर के विश्वासियों को उनके विश्वास में बढ़ने में सहायता प्रदान करता है।
आज ही बाइबल आधारित शिष्यत्व की यात्रा शुरू करें!
अब समय आ गया है कि आप मसीह के साथ अपनी यात्रा में और गहराई तक जाएँ। हमारी मुफ्त मार्गदर्शिकाएँ यह प्रगट करती हैं कि यह शिष्यत्व का अर्थ और कैसे बाइबल आधारित शिष्यत्व आपके सोचने, अगुवाई करने और जीवन जीने के तरीके को बदल सकती हैं। प्रत्येक मार्गदर्शिका हर एक विश्वासी के लिए बनाई गई है, चाहे वे विश्वास की खोज कर रहे हों या अनुभवी मसीही अगुवे हों, जो परमेश्वर की बुलाहट को जीने के लिए व्यावहारिक ज्ञान और प्रोत्साहन प्रदान करते हैं।